-
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में आकाश अंबानी बेहद हैंडसम नजर आएं। कभी सदरी जैकेट में कुछ नए रंग नजर आए तो कभी उन्होंने खूबसूरत कढ़ाई वाला कुर्चा पहना। (P.C. kunalrawalofficial)
-
ये फोटो वंतारा प्री वेडिंग की है जिसमें एक जंगल सफारी स्टाइल में आकाश अंबानी तैयार हुए हैं। तो, आप भी अपने कई फंक्शन्स के लिए आकाश अंबानी के इन लुक्स को कॉपी कर सकते हैं। (P.C.Viral Bhayani)
-
ये दो फोटोज में आप आकाश की सदरी बन बनी कढ़ाई को देख सकते हैं। इसके अलावा इनके कुर्ते को भी जो कि सिंपल और क्लासी नजर आ रहा है। (P.C.Viral Bhayani)
-
ये फोटो मामेरू के दौरान की है। इसमें आकाश और मुकेशन अंबानी दोनों ने एक ही कलर में कुर्ता-पजामा और सदरी जैकेट पहना था। (P.C.Viral Bhayani)
-
इस फोटो में आकाश के जैकेट को आप देख सकते हैं जो गुजरात के प्री वेडिंग वंतारा के थीम से जुड़ा हुआ था।(P.C.Viral Bhayani)
-
आकाश अंबानी की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें उन्होंने लाल रंग का ये बनारसी सिल्क कुर्ता पजामा पहना है। (P.C.Viral Bhayani)
-
ये गुजरात की एक प्री वेडिंग इवेंट की फोटो है जिसमें आकाश ने मैरून और ब्लैक कलर का सूट पहना है। इसमें वो अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। (P.C.Viral Bhayani)