-
अंडरवर्ल्ड डॉन ही नहीं, कई बार बॉलीवुड के एक्टर्स को उनके फैंस भी धमकियां दे चुके हैं। कई बार तो ये धमकियां इतनी सीरियस होती थी कि सेलेब्स को पुलिस के चक्कर भी काटने पड़े थे।
-
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स ने महेश भट्ट, आलिया भट्ट और सोनी राजदान को जान से मारने की धमकी दी थी। उस शख्स ने महेश भट्ट ने 50 लाख की डिमांड भी की थी। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से जब जया बच्चन गई थीं डर, वजह सुन ‘बिग बी’ भी रह गए थे हैरान
-
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को कई बार मारने की धमकियां मिली थीं। ये धमकी एक लड़की वरुण को देती थी। वह वरुण से मिलना चाहती थी और अपनी डिमांड पूरी करने के लिए वह ऐसी धमकी देती थी। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन से धर्मेंद्र तक, 70 पार भी इन सितारों का पर्दे पर जलवा है बरकरार|
-
काला हिरण के शिकार मामले में फंसे सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। ये धमकी सलमान खान को विश्नोई समाज की ओर से मिली थी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से लेकर राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन तक ने अपनी बेटियों को दी थी ये खास सलाह
-
राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार ने जब अपनी हाउस हेल्पर को निकाल दिया था, तब उन्हें छोटा राजन के नाम पर धमकी दी जाती थी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से लेकर तनुजा तक के ये बच्चे हैं अनमैरिड, किसी का टूटा दिल तो किसी को शादी में विश्वास नहीं
-
‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के वक्त फिल्म की टीम को एक नोट मिला था, जिसमें लिखा हुआ था कि SRK अगला टारगेट होंगे। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र से हेमा मालिनी को इस कारण लगने लगा था डर, सनी देओल के पापा से बना ली थी दूरी
-
अजय देवगन को भी एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी थी। देवगन को धमकी देने वाला मानिसक रूप से बीमार बताया गया था।
-
‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन के समय आमिर खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। आमिर ने तब खुद की रक्षा के लिए बुलेटप्रुफ कार भी खरीदी थी। Photos: Social Media
