-
सोनम कपूर बॉलीवुड में जितना अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं, उससे जयादा ट्विटर पर अपने बयान और कमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। बिंदास तरीके से अपने विचार रखने वाली सोनम एक नहीं कई बार कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं।
-
पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय और ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर के बीच तब तनाव आ गया था जब रेड कारपेट पर ऐश को दूसरी पीढ़ी की ‘आंटी’ कह दिया था। हालांकि, ऐश्वर्या ने ‘कांस फेस्टिवल’ में अपना हुस्न का ऐसा जलवा दिखाया था कि सोनम की खूबसूरती भी फीकी पड़ गई थी।
-
सोनम की फिल्म जब प्लेयर्स रिलीज हुई थी तब उन्होंने एक प्रेस कांप्रेंस में मिडिल फिंगर दिखाया था। इससे वह विवादों में आ गई थीं।
-
अनिल कपूर की होम प्रोडक्शन फिल्म आयशा पर टिप्पणी करते हुए अभय देओल ने कहा था इस फिल्म में सोनम की ड्रेस पर ध्यान दिया गया करेक्टर पर नहीं। इसे सुनने के बाद सोनम ने अभय से दोस्ती तोड़ने का ऐलान खुलेआम कर दिया था।
-
सोनम कपूर अभिनीत फिल्म आई हेट लव स्टोरीज पर शोभा डे तक पर कमेंट कर चुकी है। सोनम ने उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी पर कमेंट किया बल्कि उन्हें ‘बुरा लेखक’ तक कह दिया था हालाकि बाद में सोनम ने अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांगी थी।
-
सोनम ने अनुपमा चोपड़ा के इंटरव्यू में कैटरीना को बेशर्म कह दिया था और कहा था कि उनके कपड़े ऐसे हैं कि वह उन्हें अपने साथ बुटिक ले जाना चाहती हैं।
-
बता दें कि सोनम कपूर वो एक्ट्रेस हैं जिसे ऐश और प्रियंका के बाद सबसे ज्यादा रेड कारपेट पर चलने का मौका मिला है। Photos: Social Media
