-
ऐश जहां भी जाती हैं हर बार अपने ग्लैमरस लुक्स से लाइमलाइट में आ जाती हैं। वैसे तो उन पर हर कलर और स्टाइल की ड्रेस खूबसूरत लगती है। लेकिन ब्लैक की बात ही कुछ और है। तो चलिए देखें कि ऐश इंडो-वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन।
-
ऐश्वर्या ने दुबई में ब्लैक गाउन में कई फोटोशूट कराए थे। ब्लैक गाउन पर रेड लिपस्टिक और खुले बाल में उनका लुक बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रहा
था। -
बोल्ड ब्लैक में ऐश का ये लुक हॉट लगा था। ब्लैक ट्राउजर, ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक टॉप के साथ ऐश ने ब्लैक पर्स भी कैरी किया था।
-
ब्लैक शॉट ड्रेस में ऐश का बिंदास लुक देखकर शायद ही किसी की नजर हट सकेगी। ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में ऐश का ब्लैक वार्डरोब कलेक्शन कंप्लीट नजर आता है।
-
रेड कारपेट पर ऐश ने ब्लैक लेस वाली गाउन पहनी थी। इस डिजाइनर गाउन की डिटेलिंग उनकी खूबसूरती को और बोल्ड लुक दे रही थी।
-
ब्लैक फ्रिल ड्रेस में ऐश ने समुद्र के किनारे फोटोशूट कराया था। ब्लैक हाइहील के साथ ऐश ने इस गाउन का कैरी किया था।
-
ऐश के पास ब्लैक बंद गले का एंब्राइडरी गाउन से लेकर ऑफ शोल्डर, बैकलेस आदि सभी तरह के गाउन का वाइड कलेक्शन है।
-
अभिषेक बच्चन संग ऐेश जब ब्लैक साड़ी में नजर आईं तो देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए थे। कपल ने ब्लैक ट्विनिंग की थी। अभिषेक ब्लैक सूट में नजर आए थे।
-
Photos: Social Media
