-
करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जैसी बहुत सी एक्ट्रेसेस ने डिलेवरी के बाद आए मोटापे को खुलकर कैमरे पर शो किया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका असर कुछ अलग ही हुआ। इन एक्ट्रेसेस को ट्रोल्स किया गया था। तो चलिए जानें कि प्रेग्नेंसी के बाद किन किन एक्ट्रेसेस को बॉडी शेमिंग (Body Shaming) का शिकार होना पड़ा था।
-
अनुष्का शर्मा ने जनवरी में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था। पोस्ट प्रेग्नेंसी जब वह पहली बार आईपीएल में विराट और उनकी टीम को चीयर करने पहुंची थीं तो वेट गेन के कारण उनके ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अनुष्का के बढ़े हुए वेट पर लोगों ने बहुत कमेंट किए थे।
-
करीना अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बाद जब पब्लिकली कैमरे पर नजर आई थीं तो उनके बढ़े हुए वेट को देखकर खूब ट्रोल्स किया गया है। जीरो फिगर से हैवी वेट बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था।
-
बॉलीवुड की सुपरफिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी पोस्ट प्रेग्नेंसी अपने मोटापे के कारण बाडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। उनका वेट प्रेग्नेंसी के बाद करीब 32 केजी बढ़ गया था।
-
बेटी मेहर के जन्म के बाद नेहा धूपिया पहले के मुकाबले मोटी हो गई थीं और उन्हें भी अपने मोटापे पर बहुत कुछ सुनना पउ़ा था।
-
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के जन्म के बाद काफी सारा वेट गेन कर ली थीं और इसके कारण उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। बॉडी शेमिंग का सबसे ज्यादा शिकार ऐश ही हुई थीं। कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या को बढ़े वेट के कारण काफी कुछ सुनना पड़ा था। Photos: Social Media
