-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय में काफी कुछ समनता भी है और अंतर भी। ऐश और प्रियंका दोनों ही विश्व सुदंरी रही हैं और दोनों ही दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि प्रियंका हॉलीवुड में जाने वाली पहली एक्ट्रेस हैं तो आप गलत हैं।
-
ऐश बॉलीवुड में आने से पहले फेमस हो चुकी थीं और जब वह फिल्मों में एंट्री की तो उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ी थी।
-
विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम करने लगी थीं। प्रियंका से पहले हॉलीवुड में बतौर भारतीय कलाकर स्टेबलिश हो गई थीं।
-
फोर्ब्स ने साल 2009 में ऐश को सबसे हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एक्ट्रेस में शामिल किया था।
-
जबकि प्रियंका उस समय तक हॉलीवुड में कदम रख चुकी थीं, लेकिन ऐश उनसे पहले यहां अपना सिक्का जमा चुकी थीं।
-
इतना ही नहीं, ऐश ओपरा विनफ्र के इंटरव्यू में भी प्रियंका से पहले पहुंची थीं।
-
टीवी शो जीना इसी का नाम है में एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया था कि भले ही ऐश फेमस हो चुकी थीं लेकिन एक कोल्ड ड्रिक के ऐड के लिए उन्हे 21 पर रिटेक देने पड़े थे।
-
प्रह्राद का कहना था कि ऐश में एक्टिंग के सारे ही गुण थे लेकिन वह अपने पहले शूट में बहुत ही टेंशन में थीं। Photos: Social Media