-
ऐश्वर्या की तरह उनकी भाभी श्रीमा भी आदित्य से शादी के बाद बांद्रा में सेटल हो गई हैं। उनके दो बेटे भी हैं।
-
श्रीमा का जन्म भी मैंगलोर में ही हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में हुई है।
-
श्रीमा कई जाने-माने ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा साल 2009 में Mrs India Globe का ताज भी जीत चुकी हैं।
-
श्रीमा बैंकिंग इंडस्ट्री में बेहद अच्छे और बड़े पद पर कार्यरत थीं लेकिन उन्होंने अपने इस शानदार करियर को अलविदा कह कर मॉम इनफ्लुएंसर बनने का फैसला किया।
-
ननद और भाभी दोनों के बीच बहुत अच्छी ट्यूनिंग हैं। ईटाइम्स से बातचीत में श्रीमा ने बताया था कि ऐश के साथ उनका दोस्ताना रिश्ता है।
-
श्रीमा की गोद भराई में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था।
-
श्रीमा ने बताया था कि ऐश की बच्चों से भी बहुत पटरी खाती है। वह कभी ऐसा शो नहीं करतीं कि वह बहुत बड़ी स्टार हैं।
-
श्रीमा ने बताया था कि ऐश उनके बच्चों के लिए तो सिर्फ गुल्लू मामी हैं।
-
बता दें कि, ऐश अधिकतर ही अपने पूरे परिवार के साथ त्योहार मनाती हैं। हर रक्षाबंधन पर वह अपने मायके जरूर जाती हैं। Photos: Social Media
