-
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपनी खूबसूरती में लगभग सभी नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनके फैन्स रेखा के अभिनय के साथ ही फैशन स्टेटमेंट के भी दीवाने हैं। ज्यादातर अवॉर्ड सेरेमनीज और बॉलीवुड फंक्शन्स में रेखा ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं। उन्हें साड़ियों का बेहद शौक है और कई पार्टीज में उन्हें अलग-अलग तरह की साड़ियों में देखा जा सकता है। साड़ियों के कलेक्शन्स की अगर बात की जाए तो सिलसिला की इस एक्ट्रेस के पास केरल के कसावु से लेकर बनारसी जैसी अलग-अलग तरह की कई साड़ियों का भंडार है।
-
ब्रॉन्ज कलर की साड़ी में रेखा के चेहरे की चमक और भी निखर कर सामने आ रही है। साड़ी से मैचिंग ज्वेलरी और चूड़ियां उनकी ड्रेस की शोभा बढ़ा रहे हैं।
इस फोटो में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के चेहरे पर खिलती मुस्कान का हर कोई दीवाना है। सिर पर गजरा और हेवी ज्वेलरी उनके इस पर्पल और क्रीम कलर की साड़ी को कंप्लीट करती हैं। -
गोल्डन कलर की इस साड़ी में नजरें झुकाकर खड़ीं रेखा की खूबसूरती की तारीफ करते फैन्स थकते नहीं हैं। माथे में लगी सिंदूर और बिंदी, लाइट आई मेकअप और लिपस्टिक ही रेखा की इस तस्वीर को और खूबसूरत बनाती है।
-
रेखा की इस तस्वीर को लेकर कई फैन्स ने लिखा है कि रेखा अपनी आंखों से बातें करती हैं। गुलाबी रंग की इस साड़ी के साथ रेखा ने गले में हेवी सेट और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं।
-
सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही एक्ट्रेस रेखा की इस तस्वीर को प्रशंसकों ने खासा पसंद किया है। बिल्कुल लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ रेखा ने ज्वेलरी में सिर्फ इयररिंग्स ही पहने हैं।
