-
दिव्या भारती बेहद कम उम्र में ही एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थीं कि उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लगी रहती थी। साल 1992 में तीन सुपरहिट फ़िल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की अचानक एक हादसे में मौत हो गई थी। दिव्या की मौत के बाद उनकी अधूरी फिल्मों को श्रीदेवी ने पूरा किया था, क्योंकि उनकी शक्ल दिव्या से काफी मिलती थी।
-
दिव्या की मौत के बाद उनकी फ़िल्म जैसे ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ रिलीज़ हुई थी।
-
‘रंग’ मे दिव्या भारती के साथ आयशा जुल्का भी थीं। आयशा झुलका ने बीबीसी को बताया था कि दिव्या की मौत के कई महीनों बाद एक बड़ी अजीब घटना हुई थी।
-
‘रंग’ का ट्रायल देखने जब दिव्या और उनकी टीम फिल्म सिटी गई थी। दिव्या ने बताया था कि जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आई तो स्क्रीन ही गिर गया था।
-
आयशा जुल्का ने इंटरव्यू मे बताया था कि एक और बात उन्हें बहुत अजीब लगती थी, वह यह कि वह हमेशा कहती थीं कि, जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है। उन्हें हर काम जल्दी करना होता था।
-
आयशा का कहना था कि जैसे उन्हें पता था कि उन्हें हमारे बीच ज्यादा नहीं रहना था।
-
बता दें कि, दिव्या कि मां ने भी कहा था कि मरने के बाद दिव्या उनके सपने में आती थीं और जब भी उन्हें कभी जल्दी उठना होता था तो दिव्या उन्हें जगाने आ जाती थी।
-
इतना ही नहीं साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने भी ये बात बताई थी कि दिव्या अधिकतर उनके सपने में भी आती थीं।