-

साल 1992 में दिव्या ने सनी देओल के ऑपोजिट फिल्म ‘विश्वात्मा’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म का गाना ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’ इतना हिट हुआ था कि दिव्या बाॅलीवुड में छा गई थीं। इस फिल्म के बाद दिव्या के पास फिल्मों के तमाम ऑफर आने लगे थे, लेकिन शायद दिव्या की किस्मत में बॉलीवुड में राज करना लंबा नहीं लिखा था। 5 अप्रैल 1993 को अंधेरी वेस्ट मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण दिव्या की हो गई थी।
-
दिव्या की मौत के ठीक एक महीने बाद उनकी मां समान केयरटेकर रही अमृता की भी मौत हो गई थी। इस मौत की वजह बताती है कि दिव्या अमृता के लिए क्या मायने रखती थीं।
-
अमृता वह शख्स थीं जिसने बचपन से दिव्या की देखरेख की जिम्मेदारी उठाई थी। दिव्या की मां ने अमृता को बचपन से दिव्या की देखरेख के लिए रखा था। दिव्या और अमृता एक-दूसरे से बेहद लगाव रखते थे।
-
दिव्या के 18 साल का होते ही साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। हालांकि इस शादी के खिलाफ दिव्या के पिता ओम प्रकाश थे, लेकिन दिव्या के साथ उनकी मां समान अमृता शादी के बाद भी साथ थी।
-
दिव्या की मौत जिस दिन बालकनी से गिरने के कारण हुई थी उस दिन रात के लगभग 10 बजे अमृता घर में आई फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति साइकैट्रिस्ट डॉ. श्याम के लिए स्नैक्स बना रही थीं।
-
श्याम और नीता लिविंग रूम में बैठ टीवी देखने लगे और तीनों ने ड्रिंक्स भी ली थी। बात करते करते दिव्या लिविंग रूम की खिड़की की तरफ बढ़ गईं और बालकनी की खिलड़ी पर बाहर की ओर पैर लटका कर बैठ गई थीं।
-
इस दौरान वह लगातार अमृता से बात कर रही थीं। खिड़की पर बैठी दिव्या ने लिविंग रूम में अंदर आने के लिए जैसे ही मुड़ी उनका हाथ स्लिप हो गया और वह नीचे गिर पड़ी थीं। नीता लुल्ला का कहना था कि ये सब कुछ ही सेकंड्स में हो गया।
-
जब नीता, श्याम और अमृता भागकर नीचे पहुंचे, तो देखा कि पार्किंग में दिव्या तड़प रही थीं। उन्हें तुरंत कूपर हॉस्पिटल लाया गया जहां दिव्या ने आखिरी सांस ली और दिव्या की आखिरी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर के मुताबिक उनके पेट में कुछ मात्रा में एल्कोहल था।
-
दिव्या भारती की मौत की जांच की वर्सोवा के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेजी जाधव ने की थी और घटनास्थल पर मौजूद नीता लुल्ला, उनके पति डॉ. श्याम से पूछताछ हुई थी, लेकिन वहां मौजूद अमृता से पूछताछ होती उससे पहले कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
-
पुलिस को अमृता से महत्वपूर्ण क्लू मिल सकते थे लेकिन हादसे के फौरन बाद वह भयानक अवसाद का शिकार हो गई थीं और कुछ ही दिनों बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और एक महीने के अंदर उनकी मौत हो गई थी।
-
Photos: Social Media