लंबे वक्त से पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे और पाटीदार अनमत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों कर्नाटक में हैं। बता दें कि हार्दिक यहां अपना प्राकृतिक इलाज कराने के लिए आए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को पिछले दिनों अनिश्चितकालीन अनशन के 14वें दिन सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हड़ताल के दौरान हार्दिक ने सरकार द्वारा उनकी मांगों की उपेक्षा किए जाने के बाद एक दिन पहले पानी भी त्याग दिया था। उनकी सेहत बिगड़ने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन अब अपना प्राकृतिक इलाज करा रहे हैं। (All Photo-Indian express) -
पाटीदार नेता के करीबी माने जाने वाले निखिल सवानी ने इस बारे में बताया भूख हड़ताल के बाद हार्दिक इन दिनों कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में हैं।
-
हार्दिक का जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है। वह यहां 28 सितंबर तक प्राकृतिक इलाज कराएंगे।
-
जहां पर वह अपना प्राकृतिक इलाज करा रहें हैं वहां का माहौल पूरा हरा भरा है।
-
आपको बता दें कि हार्दिक से पहले इस जगह पर केजरीवाल भी अपना इलाज करा चुके हैं।
-
साल 2015 और 2016 में उनको खांसी और जुखाम की शिकायत आई थी। वह तब क्रमशः 12 और 10 दिनों की छुट्टी लेकर यहां आए थे। फिर 2017 में भी 16 दिन का उनका यहां का चक्कर लगा था। इस साल के जून में भी केजरीवाल यहां पहुंचे थे। उनकी सेहत भी उपराज्यपाल के दफ्तर में सामने 9 दिन तक धरना करने के बाद खराब हुई थी।