-
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर के सुपर-डुपर हिट होने के बाद से ही इसके सीक्वल गदर- 2 की बात चल रही थी। अब इसके सीक्वल की घोषणा भी हो चुकी है। हालांकि एक समय ऐसा था जब सनी देओल की इस फिल्म को कोई खरीदना नहीं चाहता था।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सनी ने बताया था कि गदर फिल्म बूटा सिंह की असल प्रेम कहानी पर आधारित है। इसे भी पढ़ें- सनी देओल के लिए धर्मेंद्र ने आर्य समाज और सिख समुदाय के पंडितों से क्यों मांगी थी सलाह
-
गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी बताया था कि एक समय फिल्म का 50 से ज्यादा ट्रायल हुआ था लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री को समझ नहीं आ रही थी। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पत्नी और बहू में है काफी समानता, सनी देओल ने बताई परिवार से जुड़ी महिलाओं की खास बात
-
अनिल शर्मा का कहना था कि एक ड्रिस्ट्रीब्यूटर जिसने राइट्स खरीद थे पहले ट्रायल के बाद वह भी अपना पैसा मांगने लगा था कि उसे ये फिल्म नहीं चाहिए। इसे भी पढ़ें- सनी देओल-सलमान खान या अमिताभ ही नहीं, ये स्टार्स अपनी उम्र से दोगुनी छोटी एक्ट्रेस संग कर चुके हैं रोमांस
-
इस फिल्म को न लेने की सिर्फ एक वजह अनिल शर्मा न मानी थी और वह कि लोगों को लगता था कि सनी देओल केवल बदमाशों के साथ लड़ सकता है और गोली चला सकता है। वह सारंगी लेकर प्रेम नहीं कर सकता।
-
सनी का कहना था कि उनकी फिल्म को उस समय लोग गटर: एक प्रेम कथा कहने लगे थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो नतीजा कुछ और ही सामने आया। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र को जब सनी देओल के चुनाव लड़ने पर हुआ था अफसोस, एक्टर को इस बात से लगा था झटका
-
Photos: Social Media
