-
अक्षय कुमार-रवीना टंडन से लेकर सलमान खान -संगीता बिजलानी तक के अफेयर एक समय टॉक ऑफ द टाउन थे। किसी के शादी के कार्ड तक छप गए थे तो किसी की सगाई को छह महीने से ज्यादा हो गए थे, लेकिन शादी से पहले ही इनकी जोड़ी टूट गई थी। तो चलिए जानें कि सगाई के बाद भी किन स्टार्स की शादी नहीं हो सकी और उनके पार्टनर ने बाद में किससे शादी की।
-
सलमान का पहला प्यार एक्ट्रेस संगीता बिजलानी थीं। दोनों सगाई के बाद शादी के कार्ड्स प्रिंट हो चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर संगीता बिजलानी ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया। लेखक जसीम खान की लिखी किताब ‘बीइंग सलमान’ की मानें तो 27 मई 1994 को दोनों की शादी होनी तय हुई थी। इसे भी पढ़ें-अधूरी रह गई इन 6 एक्ट्रेसे की लवस्टोरी, गम और जुदाई के साथ हुआ प्रेम कहानी का अंत
-
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का प्यार बिग बॉस के घर पर परवान चढ़ा था और ‘नच बलिए’ के मंच पर उपेन पटेल ने सगाई की अंगूठी देकर करिश्मा को प्रपोज़ किया था। मगर बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसे भी पढ़ें- तीन बार प्यार में पड़कर भी अधूरी रही थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी
-
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने 2002 में सगाई करने से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे। दोनों की सगाई अक्टूबर 2002 में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के दिन हुई, लेकिन यह रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं चला और फरवरी 2003 में उनकी सगाई टूट गई। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उनकी और अक्षय कुमार की सगाई हो चुकी है। मगर 3 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक न पहुंच सका। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की इस मुस्लिम एक्ट्रेस संग धर्मेंद्र की रोमांस करने की आस रही थी अधूरी, कहा-अब तो पूरी भड़ास निकालूंगा
-
विवेक ओबेरॉय की सगाई मॉडल गुरप्रीत गिल से हुई थी लेकिन दोनों ने बाद में अपनी सगाई तोड़ दी थी, क्योंकि बिज़ी शेड्यूल के कारण उनके रिश्ते में प्रॉब्लम आने लगी थी। इसे भी पढ़ें- देव आनंद की चाहत में इस एक्ट्रेस ने आजीवन नहीं की थी शादी, हिंदू-मुस्लिम के चलते अधूरी रह गई प्रेम कहानी
-
बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान और एक्ट्रेस गौहर खान की सगाई भी हो चुकी थी। एक इंटरव्यू के दौरान साजिद खान ने गौहर का नाम लिए इस बात का खुलासा किया था कि साल 2003 में उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ सगाई की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वो रिश्ता टूट गया। Photos: Social Media
