-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का किरदार हर किसी का पसंदीदा किरदार बन गया है। इस किरदार को एक्टर चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने निभाया है। इसी किरदार से चंदन को एक अलग पहचान मिली है। आश्रम 3 (Ashram 3) में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि इस किरदार को चुनने से पहले चंदन ने कई रोल ठुकराए भी हैं।
-
वैसे तो चंदन अब तक ‘कमीने’ और ‘सनक’ जैसी कई फिल्में कर चुके हैं लेकिन उन्हें असली पहचान भोपा स्वामी के रोल से ही मिली है।
-
चंदन रॉय सान्याल कहते हैं कि वह बेहद सोच-समझकर किरदारों को चुनते हैं और पसंदीदा किरदारों को लिए कई रोल को ठुकरा देते हैं।
-
भोपा स्वामी के किरदार से पहले भी उनके पास कई ऑफर थे लेकिन यह किरदार उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इसके लिए करीब 20 अन्य किरदार ठुकरा दिए थे। (यह भी पढ़ें: जब भोपा स्वामी को छोले भटूरे की वजह से खानी पड़ी थी डांट, ऐसा था बॉबी देओल के को-स्टार का रिएक्शन)
-
इस किरदार के बाद चंदन की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि उनके पास कई नेगेटिव किरदारों के ऑफर आ चुके हैं।
-
लेकिन चंदन रॉय सान्याल अब नेगेटिव रोल नहीं बल्कि रोमांटिक रोल प्ले करना चाहते हैं। (यह भी पढ़ें: भोपा स्वामी डूबना चाहते हैं किसी के प्यार में, डेस्टिनेशन वेडिंग का भी बना लिया है प्लान)
-
उनका कहना है कि नेगेटिव रोल में दर्शकों का खूब प्यार मिला है इसलिए अब रोमांटिक रोल में भी हाथ आजमाना चाहता हूं ताकि पता चल सके कि वह रोल मैं अच्छे से कर पाता हूं या नहीं। (All Photos: Chandan Roy Sanyal Instagram)
