-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार जनता से सीधा संवाद करते हैं और इसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। एक टीवी में टॉक शो के दौरान भी बुजुर्ग मुस्लिम शख्स शामिल हुए थे और उन्होंने सीएम से उनके योगी होने पर सवाल किया था। उनका थोड़ा तीखा था, लेकिन सीएम ने बिना किसी नाराजगी के उनके सवालों का जवाब दिया था। क्या था ये सवाल-जवाब का सिलसिला चलिए जानें।
-
मुस्लिम शख्स ने योगी से सवाल पूछा था कि यदि वह योगी हैं तो पहाड़ पर जा कर तपस्या क्यों नहीं करते? फकीरी का मतलब होता है सांसारिक दुनिया से दूर होना।
-
मुस्लिम शख्स ने कहा था कि फकीर को चाहिए क्या? कौमी पक्ष? फकीर को चाहिए कि बुलंदी पर पहुंचना और अपने खुदा से मिलना और उससे ताल्लुकात जोड़ना।
-
इन सवालों के बाद बुजुर्ग मुस्लिम शख्स आवेश में आ गए और योगी से कहा कि, आप जो ये गंदी राजनीति कर रहे हैं और द्वेष फैला रहे हैं। इस देख का बेड़ा गर्क करने पर तुले हैं।
-
होस्ट मुस्लिम शख्स को टोकते उससे पहले बुजुर्ग ने कहा कि रुकिए उनके और सवाल हैं। तब होस्ट ने कहा कि पहले पूछे सवालों का जवाब सुन लिजिए।
-
इसके बाद मोदी ने मुस्कराते हुए बुजुर्ग शख्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, मुझे लगता है इन्हें भारत के सन्यास का मतलब ही नहीं पता है।
-
योगी ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त होने के बाद के बाद 40 साल तक लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिए थे।
-
योगी का कहना था इस देश के ऋषि-मुनियों ने भारतीय राष्ट्रीयता के लिए समर्पित किया था। वह भी उसी परंपरा को राजनीती को मंच बनाकर राष्ट्रीयता को बचाने का कार्य कर रहे हैं।
-
Photos: PTI
