-
घर में दूध उबालते समय कई बार फट जाता है। ऐसे में लोग इसे बेकार समझ फेंक देते हैं। (Photo Source: pinterest) -साड़ी के साथ पहनें बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, हर पार्टी में दखेंगी सबसे अलग
-
वहीं, फटा हुआ दूध भी बहुत काम आ सकता है। इसे आप कई तरह से उपयोग में ला सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इसका दोबारा उपयोग कर सकते हैं। (Photo Source: pinterest)
-
पनीर बनाएं
फटे दूध को छानकर आसानी से घर पर ताजा और हेल्दी पनीर तैयार किया जा सकता है। (Photo Source: pinterest) -
छेना मिठाई
आप इससे छेना की मिठाई भी बना सकते हैं। पश्चिम बंगाल में इससे रसगुल्ला, संदेश या छेना पायस बनाए जाते हैं। (Photo Source: pinterest) -
फटे दूध से बनाएं केक
फटे दूध का इस्तेमाल केक, कुकीज या पेस्ट्री बनाने में किया जा सकता है। (Photo Source: pinterest) जितिया व्रत पर लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, नई बहुरानी के लिए भी है सबसे बेस्ट -
बालों के लिए कंडीशनर
फटे दूध को बालों में लगाने से नेचुरल कंडीशनिंग होती है और रूखापन कम होता है। (Photo Source: pinterest) -
पनीर पराठा या टिक्की
फटे दूध से बने पनीर का उपयोग स्वादिष्ट पराठे और टिक्कियों में कर सकते हैं। (Photo Source: pinterest) -
खाद के रूप में उपयोग
फटे दूध का पानी पौधों को डालने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधे हरे-भरे होते हैं। (Photo Source: pinterest) -
डिटॉक्स ड्रिंक
हल्का सा मसाला डालकर फटे दूध का छाछ जैसा पेय तैयार किया जा सकता है, जो पाचन के लिए फायदेमंद होता है। (Photo Source: pinterest) पोहा लवर्स के लिए खास रेसिपी, हर बार बनाएं अलग-अलग डिश, यहां देखें आसान और टेस्टी आइडियाज