-
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जब 30 साल के थे तब उनके पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की मौत एक प्लेन हादसे में हो गई थी। ज्योतिरादित्य के पिता उस समय कांग्रेस में हुआ करते थे। माधव राव सिंधिया की मौत से करीब 21 साल पहले भी कुछ ऐसा हुआ था जो बेहद हैरान करने वाला है। एक समय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) और माधवराव सिंधिया अच्छे दोस्त भी थे और राजनैतिक संबंध भी उनके अच्छे थे। दोनों ही दोस्तों की मौत भी एक तरह से ही हुई थी, लेकिन माधव राव की मौत से 21 साल पहले क्या हुआ था, आइए जानें।
-
1976 में संजय गांधी को हल्के विमान उड़ाने का लाइसेंस मिला था। 1977 से ही इंदिरा परिवार के नज़दीकी धीरेंद्र ब्रह्मचारी टू सीटर विमान ‘पिट्स एस 2ए’ आयात करवाना चाहते थे जो हवा में कलाबाज़ियां खाने के लिए बनाया गया था।
-
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मई 1980 में कस्टम विभाग ने इस विमान को भारत लाने की मंज़ूरी दे दी थी। जल्दी ही उसे असेंबल कर सफ़दरजंग हवाई अड्डे स्थित दिल्ली फ़्लाइंग क्लब में पहुंचा दिया गया था।
-
संजय गांधी पहली बार इस विमान को 21 जून 1980 को उड़ाए थे। 22 जून को फिर संजय गांधी अपनी पत्नी मेनका गांधी और इंदिरा गांधी के विशेष सहायक आरके धवन और धीरेंद्र ब्रह्मचारी को लेकर कई बार उड़ान भरी थी।
-
23 जून को संजय गांधी माधवराव सिंधिया के साथ फिर से उड़ान भरने वाले थे, लेकिन अचानक से संजय गांधी माधव राव सिंधिया की जगह दिल्ली फ़्लाइंग क्लब के पूर्व इंस्ट्रक्टर सुभाष सक्सेना को लेकर उड़ान भर लिए।
-
बता दें कि संजय गांधी की ये आखिरी उड़ा थी। 23 जून 1980 को उनके विमान इंजन हवा में काम करना बंद कर दिया था और दिल्ली के अशोका होटल के पीछे क्रैश हो गया था।
-
संजय गांधी के मन बदलने से ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की मौत टल गई थीं, लेकिन संजय गांधी की मौत के ठीक 21 साल बाद माधव राव सिंधिंया की मौत विमान हादसे में ही हुई थी।
-
30 सितंबर 2001 में माधव राव सिंधिया के विमान के इंजन में आग लग गई थी और उस हादसे में सभी माधव राव समेत सभी क्रू की जलकर मौत हो गई थी। माधव राव सिंधिया की पहचान उनके लॉकेट से हुई थी। (All Photos: PTI And Social Media)
