-

बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और हीमैन यानी एक्टर धर्मेंद्र पहली बार 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘शराफत’ में काम किए थे। हालांकि, ये फिल्म चली नहीं, लेकिन हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद की गई। इसके बाद से दोनों को अपनी फिल्मों में लेने के लिए डायरेटर्स की लाइन लग गई थी।
-
70 के दशक में हेमा- धर्मेंद्र की जोड़ी न केवल फिल्म हिट कराने की सुपर हिट फॉर्मूला बन गए थे और यही कारण था कि इस जोड़ी ने दो रिकार्ड अपने नाम किए हैं। इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी, जूही चावला और हेमा मालिनी की बेटियों में है ये खास कनेक्शन, क्या जानते हैं आप?
-
972 में रिलीज हुई ‘राजा जानी’ इस जोड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म थी। इसके बाद धरम और हेमा ने जुगनू , पत्थर और पायल और दोस्त जैसी करीब 27 फिल्में साथ की। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से डिंपल कपाड़िया तक कभी बेटे तो कभी पिता संग ऑनस्क्रीन कर चुकी हैं रोमांस
-
साल 1975 में ही रिलीज हुई शोले। शोले ने तो इन दोनों को एक नया ही मुकाम दे दिया था। इस दौरान ही दोनों के बीच प्यार भी अपने चरम पर था।
-
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने करीब 27 फिल्मों में साथ काम किया और इनमें से 16 फिल्में सुपर हिट रही। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की बिट्टू बेबी को जानते हैं आप? स्कूल भेजते समय कभी फफक कर रो पड़े थे हीमैन
-
बॉलीवुड की किसी भी जोड़ी ने इससे पहले इतनी फिल्मों में न तो साथ काम नहीं किया और न ही उनकी इतनी ज्यादा फिल्में हिट हुई हैं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से लेकर तनुजा तक को बेटियों की शादी के बाद मिले दामाद के रूप में बेटे
-
धर्मेंद्र हेमा का ये रिकार्ड दो तरह से देखा जा सकता है। पहला ये जोड़ी सबसे हिट और सबसे ज्यादा एक साथ फिल्में करने वाली रही है। इसे भी पढ़ें-
-
दूसरे पति-पत्नी की ये पहली जोड़ी रही है जो एक साथ सबसे ज्यादा फिल्में की है। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी को नहीं पसंद आज-कल की एक्ट्रेसेस का ये काम, कहा- फेमस होने के बाद भी क्यों करती हैं ऐसा?
-
Photos: Social Media