-

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में फोकस बनाए रखना और खुद को मोटिवेट रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। नोटिफिकेशन्स, स्ट्रेस, ओवरथिंकिंग और काम का दबाव, ये सब दिमाग को जल्दी थका देते हैं। अच्छी खबर यह है कि बड़े बदलाव के लिए हमेशा बड़े कदम जरूरी नहीं होते। छोटे-छोटे मानसिक बदलाव (Mental Shifts) आपके फोकस, मोटिवेशन और क्लैरिटी में बड़ा फर्क ला सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं 10 ऐसे साइंस-बेस्ड ब्रेन हैक्स, जो दिमाग का प्रेशर कम करते हैं, नर्वस सिस्टम को शांत करते हैं और आपको एक्शन मोड में लाते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
एंग्जायटी को एक्साइटमेंट में बदलें (The Anxiety Reframe)
जब घबराहट महसूस हो, तो खुद से जोर से कहें- ‘मैं नर्वस नहीं, एक्साइटेड हूं।’ वैज्ञानिक रूप से एंग्जायटी और एक्साइटमेंट शरीर में लगभग एक जैसा महसूस होता है। फर्क सिर्फ नाम का है। भावना को नया नाम देने से दिमाग डर की जगह एनर्जी के साथ रिस्पॉन्ड करता है। (Photo Source: Pexels) -
20-20-20 रीसेट रूल अपनाएं (20-20-20 Rule)
हर 20 मिनट में, 20 फीट दूर किसी चीज को 20 सेकंड तक देखें। यह आसान-सा नियम आंखों की थकान कम करता है और स्क्रीन से होने वाले मेंटल स्ट्रेन को घटाकर फोकस वापस लाता है। (Photo Source: Pexels) -
‘Yet’ की ताकत समझें (The Power of Yet)
‘मुझसे नहीं हो रहा’ कहने की बजाय कहें , ‘मुझसे अभी नहीं हो रहा।’ यह छोटा-सा शब्द फिक्स्ड माइंडसेट को तोड़ता है और दिमाग को सीखने व आगे बढ़ने के लिए खुला रखता है। (Photo Source: Pexels) -
खुशबू से दिमाग को रीस्टार्ट करें (The Scent Reset)
एनर्जी कम लग रही हो तो नींबू या पुदीने की खुशबू सूंघें। ये खुशबुएं दिमाग के अलर्टनेस सेंटर को एक्टिव करती हैं और तुरंत फ्रेशनेस का एहसास देती हैं। (Photo Source: Pexels) -
खुद से तीसरे व्यक्ति की तरह बात करें (The Third-Person Shift)
स्ट्रेस में खुद से नाम लेकर सवाल पूछें, ‘(अपना नाम) ऐसा क्यों महसूस कर रहे हो?’ इससे भावनाओं से दूरी बनती है और आप ज्यादा साफ सोच पाते हैं। (Photo Source: Pexels) -
अधूरे काम लिखकर दिमाग हल्का करें (Zeigarnik Effect)
अधूरे काम दिमाग में घूमते रहते हैं और मानसिक बोझ बढ़ाते हैं। हर पेंडिंग टास्क को लिख लेना दिमाग को रिलैक्स करता है और फोकस बढ़ाता है। (Photo Source: Pexels) -
म्यूजिक को फोकस ट्रिगर बनाएं (The Music Trigger)
काम शुरू करते वक्त हर बार एक ही गाना या प्लेलिस्ट सुनें। धीरे-धीरे दिमाग उस म्यूजिक को फोकस से जोड़ लेता है और सुनते ही कंसन्ट्रेशन ऑन हो जाता है। (Photo Source: Pexels) -
डिस्ट्रैक्शन डंप करें (The Distraction Dump)
जो भी विचार ध्यान भटका रहे हों, उन्हें एक कागज पर लिख डालें। दिमाग से बाहर आते ही वो विचार अपनी पकड़ ढीली कर देते हैं और मेंटल स्पेस खाली होता है। (Photo Source: Pexels) -
माहौल बदलें (The Environment Switch)
काम की जगह बदलें, जैसे- कुर्सी, टेबल या रूम ही क्यों न हो। नया माहौल दिमाग को संकेत देता है कि अब सोचने और काम करने का मोड बदल गया है। (Photo Source: Pexels) -
10 मिनट का नियम अपनाएं (The 10-Minute Rule)
खुद से कहें- ‘बस 10 मिनट ही काम करना है।’ बड़े टास्क डरावने लगते हैं, लेकिन छोटा स्टार्ट रेजिस्टेंस कम करता है। अक्सर शुरुआत होते ही मोटिवेशन खुद आ जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: जापान में आलस्य को माना जाता है बीमारी, इससे निपटने के लिए अपनाते हैं ये 7 ट्रीटमेंट)