-
आए दिन सोशल मीडिया में ऐसी चीजें आती रहती हैं जिसे देख आपकी हंसी छूट जाए। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई अकाउंट्स मौजूद हैं जो तस्वीरों को फोटोशॉप कर उन्हें मजाकिया अंदाज में पेश करते हैं। लोगों को इस तरह की चीजें काफी पसंद भी आती हैं। इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक अकाउंट है जिसका नाम है- just_here_to_ruin_your_day. इस अकाउंट से दुनिया भर के मशहूर शख्सियतों की फोटोशॉप्ड तस्वीरें पोस्ट होती हैं। लोगों को कुछ तो बेहद मजेदार लगती हैं लेकिन कुछ पर इस अकाउंट होल्डर को लोगों से खरी खोटी भी सुननी पड़ती है। इस अकाउंट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कुछ फोटोशॉप्ड तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों पर काफी कमेंट्स आए। कमेंट्स कुछ मजेदार हैं तो कुछ ऐसे जिनमें अकाउंट होल्डर को जमकर लताड़ पड़ी। (All Photos: just_here_to_ruin_your_day/Instagram)
-
इस तस्वीर में हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका के मशहूर विलेन जोकर की फोटो पर पीएम मोदी की फोटो चिपका दी गई है।
-
इस तस्वीर में भी 'जोकर' के चेहरे के साथ पीएम की फोटो का चिपका दिया गया है।
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि आओ अलादीन तुम्हें दुनिया घुमा लाऊं।
-
हाल ही में जर्मनी में हुए जी 7 सम्मेलन के दौरान पीएम की मुलाकात डोनल्ड ट्रंप से हुई थी। दोनों की वायरल तस्वीर के साथ फोटोशॉप कर ह्यूमर पैदा करने की कोशिश की गई है।
-
इस फोटो में बेहद लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी की तस्वीरों पर पीएम मोदी और आमित शाह की फोटो लगा दी गई है।
-
इसमें भी किसी की फोटो के साथ पीएम मोदी की फोटो को जोड़ दिया गया है।