-
करण जौहर (Karan Johar) ने ऐलान किया है कि उनका पॉपुलर शो कॉफी विद करण (Coffee With karan) अब टीवी पर नहीं आएगा। इस ऐलान के कई घंटों बाद उन्होंने बताया कि यह शो अब ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर स्ट्रीम होगा। टीवी पर शो के बंद होने के ऐलान के साथ ही तमाम तरह के फनी मीम्स वायरल होने लगे। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मीम्स:
-
तमाम सोशल मीडिया यूजर्स को कॉफी विद करण के बंद होने की खबर ने दुखी किया तो बहुतों ने इसपर मजे भी लिये।
-
मीम्स बनाने में यूजर्स ने मजेदार तरीके ईजाद किये।
-
हार्दिक पांड्या और के एल राहुल कॉफी विद करण के कारण काफी ट्रोल हुए थे।
-
सोशल मीडिया में करण जौहर को लेकर खूब फनी मीम्स शेयर किये गए।
-
यूजर्स ने कंगना रनौत और करण जौहर की अदावत पर भी मीम्स बना दिये।
-
जब लोगों को पता चला कि शो बंद नहीं हो रहा है बल्कि टीवी की जगह ओटीटी पर आएगा।
-
कुछ यूजर्स पहले ही इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि शो बंद नहीं होगा।
-
सभी तस्वीरें स्क्रीनशॉट हैं।
