-

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेत्याहू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों नेता एक हेलीकॉप्टर के भीतर बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों ने कानों पर हेडफोन लगाए हुए हैं। तस्वीर में दोनों कुछ बातचीत करने की मुद्रा में दिख रहे हैं। नेतन्याहू पीएम मोदी के कान में कुछ कह रहे हैं और पीएम मोदी बड़ी गंभीरता से उन्हें सुन रहे हैं। दोनों नेताओं की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम बने। लोगों ने दोनों के एक्सप्रेशन को मजेदार बार्तालाप में बदल दिया। एक यूजर ने मीम बनाया। नेतन्याहू मोदी से कहते हैं- ''आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा'' और मोदी कहते हैं- ''ओके''। इसी तरह सोशल मीडियो ढेरों तस्वीरें लोगों हंसा रही हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी को भारत की 6 दिन की यात्रा पर आए थे। वह यहां दिल्ली के अलावा, यूपी, मुंबई और गुजरात भी गए, जहां से ढेरों यादें समेटकर वापस चले गए। (सभी फोटो सोशल मीडिया से ली गई हैं।)
-
''चलो भाई पाकिस्तान पर बम गिरा आते हैं।''
-
''इंडिया में गाड़ी चलाते नहीं, चढ़ते हैं।''
-
''भाई इसमें घूमर बजा दो।''
-
जब हेडफोन्स पहन रखे हैं तो व्हाट्सएप कर लो।
-
''कुर्ते के नीचे लेगिंग्स नहीं पहना करो।''
-
''बस सूरज पर नहीं गया।''
-
बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी आई थीं। यहां पीएम मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया था। दोनों नेताओं ने साथ में पतंग भी उड़ाई थी। नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।15 साल बाद इजरायल के किसी प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा की है। एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान देशभक्त हैं और वह वही करते हैं जो देश के लिए अच्छा होता है।