आज के दौर में हर एक शख्स के लिए वाट्सएप एप मानो जैसे एक जरुरत बन गया है, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अब जल्द ही कुछ फोन इस एप को सपोर्ट करने से परहेज करेंगे यानी बंद कर देंगे। जी हां वाट्सएप के एक ब्लॉग के अनुसार जल्द ही कुछ ओपरेटिंग सिस्टम पर वाट्सएप अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा। वाट्सएप के एक ब्लॉग के अनुसार इस साल 2016 के अंत में वाट्सएप कुछ सिस्टम पर अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा। -
BlackBerry OS इस साल whatsapp को बंद कर देगा।
-
इसमें ब्लैकबेरी का लेटेस्ट वर्जन Blackberry 10 भी शामिल है।
-
whatsapp का ब्लैकबेरी पर सपोर्ट बंद करने का मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।
ब्लैकबेरी के साथ नोकिया की एस40 सीरीज, नोकिया सिम्बियन एस60 भी शामिल है। इनके अलावा whatsapp बंद लिस्ट में एंड्रॉइड 2.1, एंड्रॉइड 2.2 में भी शामिल है। साथ ही विंडोज फोन 7.1 में भी इस साल के बाद वाट्सएप चलाना मुश्किल होगा। whatsapp का कहना है कि वह उन प्लेटफार्मों पर ही ध्यान देगा जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफार्मों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।