-
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हर कोई चाहता है कि उसका फोन ज्यादा समय तक सुरक्षित और नया जैसा बना रहे। इसी वजह से लोग फोन खरीदते ही उस पर स्क्रीन गार्ड और बैक कवर लगवा लेते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ज्यादातर लोगों को लगता है कि कवर फोन को टूटने और स्क्रैच से बचाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि फोन पर कवर लगाने के कई नुकसान भी होते हैं। आइए जानते हैं कि फोन कवर का इस्तेमाल क्यों कम करना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
फोन की हीटिंग समस्या बढ़ जाती है
फोन कवर का सबसे बड़ा नुकसान है हीटिंग प्रॉब्लम। जब फोन कवर से ढका होता है तो इसकी गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। खासतौर पर गर्मियों में फोन ज्यादा हीट होने लगता है, जिससे फोन हैंग होना, स्लो चलना, और बैटरी जल्दी खत्म होना जैसी समस्याएं आने लगती हैं। (Photo Source: Pexels) -
चार्जिंग की दिक्कत
कवर लगे फोन को चार्ज करने पर बैटरी स्लो चार्ज होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और फोन ओवरहीट होने लगता है। लंबे समय तक ऐसा करने पर बैटरी की लाइफ भी कम हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
नेटवर्क और सिग्नल पर असर
कई बार मोटे और टाइट कवर फोन के नेटवर्क एंटीना और सेंसर को ब्लॉक कर देते हैं। इससे वायरलेस नेटवर्क सिग्नल कमजोर हो सकते हैं और कॉल क्वालिटी पर असर पड़ता है। इसके साथ ही मोबाइल डेटा की स्पीड भी कम हो सकती है। (Photo Source: Pexels) -
मैग्नेटिक कवर की दिक्कतें
अगर आपका कवर मैगनेट वाला है तो ये जीपीएस और कम्पास जैसी फीचर्स पर असर डाल सकता है। इससे लोकेशन ट्रैकिंग सही तरीके से काम नहीं कर पाती। (Photo Source: Pexels) -
बैक्टीरिया का खतरा
अगर फोन कवर अच्छी क्वालिटी का न हो तो इसके अंदर धूल और बैक्टीरिया जमने लगते हैं। इससे फोन का बैक पैनल खराब हो सकता है और हाइजीन की समस्या भी हो सकती है। इसका लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
फोन की डिजाइन छुप जाती है
आजकल कंपनियां फोन का डिजाइन और बैक पैनल बेहद आकर्षक बनाती हैं। लेकिन कवर लगाने से फोन का असली लुक और फील खराब हो जाता है। खासकर प्रीमियम स्मार्टफोन में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है। (Photo Source: Pexels) -
तो क्या फोन में कवर लगाना चाहिए?
फोन पर कवर लगाना पूरी तरह से पर्सनल चॉइस है। अगर आपका फोन बार-बार हाथ से गिरता है, तो कवर लगाना जरूरी हो सकता है। लेकिन कोशिश करें कि चार्जिंग या गेमिंग के समय कवर निकाल दें। (Photo Source: Pexels) -
वीडियो शूटिंग या लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करते समय भी कवर न लगाएं। अगर कवर लगाना ही है तो हल्का, वेंटिलेटेड और अच्छी क्वालिटी का कवर चुनें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: नींबू के छिलके के 8 क्रिएटिव इस्तेमाल, जो आप कभी नहीं सोच सकते)