-
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से लेकर रवीना टंडन (Raveena Tondon) और प्रीति जिंटा (Priety Zinta) से लेकर सनी लियोनी (Sunny Leone) तक गोद ली बेटियों की मां हैं। इन सभी एक्ट्रेसेस ने बेटियों को ही गोद लिया है और कुछ आज भी अनमैरिड हैं। वहीं कुछ ने शादी से पहले गोद ली बेटियों की शादी भी कर दी हैं। यहां एक एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो एक या दो नहीं, बल्कि 34 बच्चियों की मां हैं।
-
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से निशा नाम की बच्ची को गोद लिया था। सनी ने बाद में सेरोगेसी के जरिए 2 बच्चों को भी जन्म दिया है।
-
रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था। अब इनकी दोनों ही बेटियों की शादी भी हो चुकी है और वो नानी भी बन चुकी हैं।
-
सुष्मिता सेन भी गोद ली हुई दो बेटियों की मां हैं। सुष्मिता अनमैरिड हैं और मिस यूनिवर्स बनने के बाद ही वह साल 2000 में उन्होंने रिनी नाम की एक लड़की को गोद ली थीं। वहीं, साल 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था, तब अलीशा सिर्फ तीन महीने की थी।
-
एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने भी शादी के कुछ सालों बाद उन्होंने एक सात महीने की बच्ची को गोद लिया था। नीलम ने साल 2011 में समीर सोनी शादी की थी।
-
प्रीति जिंटा ने साल 2009 में 34 लड़कियों को गोद लिया था। ये लड़कियां ऋषिकेश के एक अनाथालय में रहती हैं। प्रीति साल में दो बार बच्चियों से मिलने ऋषिकेश जरूर जाती हैं।
-
28 जुलाई, 2020 में मंदिरा बेदी ने भी एक बेटी को गोद लिया था। मंदिरा ने बेटी का नाम तारा है और वह चार साल की थी तब मंदिरा ने गोद लिया था। Photos: Social Media
