-
दुनिया भर के लोगों Apple के इन प्रोडक्ट्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लिहाजा अब उनका इंतजार खत्म हो गया। 12 सितंबर को कंपनी ने एक नहीं बल्कि एक साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है।
-
एप्पल ने iPhone X, iPhone 8 और iPhone X लॉन्च कर दिए हैं। iPhone X की शुरूआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 64,000 रुपये) रखी गई है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है।
-
Apple iPhone X (Ten) में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैमसंग नोट 8 की तरह ही क्वाड एलईडी लाइट दी गई है। Apple iPhone X (Ten) में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सैमसंग नोट 8 की तरह ही क्वाड एलईडी लाइट दी गई है। इसका बैटरी बैकअप आईफोन 7 से दो घंटे ज्यादा है। यह भी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
-
iPhone 8 Plus, iPhone X Price in India: कंपनी की ओर से iPhone 8 और iPhone 8 plus के दो 64GB और 256GB के मॉडल भी लॉन्च किए गए हैं। आईफोन 8 के शुरूआती 64GB वाले मॉडल की कीमत 699 डॉलर (करीब 44750 रुपये) है। वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर (51150 रुपये) रखी गई है। आईफोन 8 और 8+ एप्पल ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर में लॉन्च। आईफोन 8 के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 699 (44750 रुपये) डॉलर से शुरू।
-
iPhone 8 Plus, iPhone X Price in India: वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 (51150 रुपये) डॉलर रखी गई है। इसके स्पेशल ऑडियो की खूबी है कि ऑब्जेक्ट की तरफ बढ़ते ही आवाज बढ़ जाती है और ऑब्जेक्ट के पीछे होने पर आवाज कम हो जाती है।
-
इसके अलावा एप्पल वॉच और एप्पल टीवी भी लॉन्च हुई है।

एप्पल के नये टीवी के 32GB मॉडल की कीमत 179 डॉलर (11462 रुपये) और 64GB मॉडल की कीमत 199 डॉलर (12742 रुपये) रखी गई है। -
एप्पल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 329 डॉलर (करीब 21,062 रुपये) रखी गई है। सेल्युलर के साथ ऐपल वॉच सीरीज 3 की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर (करीब 25,546 रुपये) रखी गई है। 22 सितंबर से एप्पल वॉच की सेल शुरू होगी।