-
मारुति सुजुकी भारत में अपनी 7 सीट वाली वैगनआर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप 2014 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सितंबर से इस कार का प्रॉडक्शन शुरू कर देगी। उम्मीद की जा रही है कि Wagon R 7 सीटर को नवंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा, कई ऐसे उदाहरण भी सामने आए हैं जहां सुजुकी सोलियो, वैगन आर 7-सीटर एमपीवी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
-
जापान में सोलियो मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। यह इंजन 90 बीएचपी का पावर और 118 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
-
भारत आने पर इंजन में बदलाव किया जा सकता है। यहां इसे 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर के सीरीज वाले पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह इंजन 82 बीएचपी का पावर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
-
इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी, दोनों ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है। मारुति नई 7 सीटर वैगन आर को मिनी एमपीवी के तौर पर ऑफर कर सकती है। इसे पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी फ्यूल ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
-
कीमत की बात करें तो वैगनआर के 5 सीटर वेरिएंट की भारत में कीमत 3.5 से 5.5 लाख रुपए के करीब है। वहीं 7 सीटर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला Datsun Go+ से होने की उम्मीद है।