-
कार्लमन किंग दुनिया की सबसे महंगी SUV है। इस कार का लुक उतना ही शानदार है जितनी की इसकी पावर। इस कार में दमदार इंजन भी दिया गया है। खास बात है कि इस कार का वजन भी बहुत ज्यादा है इसमें 6 टन (6,000 किलो) है। इस कार की एक और खास बात है कि इसे चाहकर भी 12 से ज्यादा लोग नहीं खरीद पाएंगे। दरअसल कंपनी दुनिया भर में ऐसी केवल 12 कार ही बनाएगी। कार की ग्रिल को काफी मस्कलर बनाया गया है। इसके फ्रंट में काफी चौड़ी डिस्प्ले दी गई है। वहीं कंपनी का लोगो ग्रिल के बीच में दिया गया है।
-
इस कार में केवल चार लोग ही बैठ सकते हैं। इसका इंटीरियर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें बैठने के बाद राजा होने की फीलिंग आए।
-
कार में फ्रिज, टीवी और कॉफी मशीन दी गई हैं। इसके अलावा प्लेस्टेशन 4 भी दिया गया है। इसकी छत को भी अलग लुक दिया गया है यह उबर लग्जरी की रॉल्स रॉयस कार की याद दिलाएगा।
-
कार्लमन किंग में 6.8 लीटर का V10 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 400bHP की पावर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
-
कार की बॉडी को डायमंड की तरह डिजाइन किया गया है, लेकिन खास बात ये है कि इसकी बाडी को इस तरह नहीं बनाया गया है बल्कि यह गाड़ी पर किए गए पेन्ट का कमाल है। इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए है।
