-
साल 2023 में कई बॉलीवुड कलाकारों ने लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी की। इन एक्टर्स में सनी देओल, बॉबी देओल और शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। शाहरुख खान ने इस साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डैंकी’ जैसी फिल्में देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। (Photo Source: @iamsrk/instagram)
-
वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। ऐसे में साल 2024 में भी कई ऐसे कलाकार हैं जो लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आने वाले साल में कौन से कलाकार लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आएंगे। (Photo Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
Zeenat Aman
70 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली जीनत अमान साल 2024 में फिल्म ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी। (Photo Source: @thezeenataman/instagram) -
Imran Khan
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी हिट फिल्म देने वाले इमरान खान करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। (Photo Source: @imrankhan/instagram) -
Fardeen Khan
फरदीन खान लगभग 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वह रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘विस्फोट’ में नजर आएंगे। (Photo Source: @fardeenfkhan/instagram) -
Zayed Khan
जायद खान भी करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। (Photo Source: @itszayedkhan/instagram) -
Sahil Khan
साहिल खान भी करीब 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वह सरमन जोशी के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। (Photo Source: @sahilkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘डंकी’ में दिखाए गए इस गुरुद्वारे में चढ़ाए जाते हैं खिलौने वाले हवाई जहाज, जानिए क्या है वजह)