-

भारत के दूसरे सबसे सफल फास्ट बॉलर जहीर खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंटले लिया है। कपिल देव के बाद टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान को ही माना जाता है। जहीर ने क्रिकेट मैदान पर अपनी पारी क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ ही शुरुआत की थी। जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले है। तीनो फॉर्मेट में कुल मिलाकर उनके 610 विकेट हैं। (एक्सप्रेस फोटो)
जहीर ने 10 नवम्बर 2000 को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था। उन्होंने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं जबकि 11.94 की औसत से 1,230 रन भी बनाए हैं। (फोटो: एपी) जहीर ने पहला वनडे मैच 3 अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ खेला था और आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ 04 अगस्त 2012 में खेला। (एक्सप्रेस फोटो) -
जहीर ने आखिरी टेस्ट मुक़ाबला 14-18 फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भले ही जहीर खान आज टीम से बाहर हों लेकिन जवागल श्रीनाथ के संन्यास के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान उनके आसपास ही रही थी। (फोटो: एपी)
2011 के वर्ल्ड कप मैच को याद करें तो… इंग्लैंड की टीम 329 रनों का पीछा करते हुए आसान जीत की अग्रसर थी, उस समय जहीर ने दो गेंद में दो विकेट निकालकर मैच का पासा पलट दिया था और मैच टाई कराया। (फोटो: एपी)