-
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम के सदस्यों के बीच मजबूत दोस्ताना माहौल बनाना चाहता हूं।’’ कोहली ने कहा ,‘‘हम साल में 250 -280 दिन साथ में रहते हैं लिहाजा मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि अगले दस साल तक बाहर से देखने पर लगे कि यह टीम पूरी तरह से एकजुट है। यह एक दूसरे के लिये खेलना चाहती है. खिलाड़ी सिर्फ अपने लिये नहीं खेलते।’’
-
इस प्यार की कहानी में खिलाड़ी युवराज सिंह एक नया ट्विस्ट ले आए हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को युवराज ने 'भाभी' बोल दिया।
-
युवराज सिंह का यूं अनुष्का को 'भाभी' कहकर पुकारने के बाद से ही लोग यह अटकले लगाते नज़र रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब विराट के संग विवाह के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी अनुष्का शर्मा।
-
कोहली ने कहा ,‘‘ हम टेस्ट मैचों में उन्हें हराना चाहते हैं. यह मानसिकता की बात है.’’ आत्मविश्वास के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने काफी कम उम्र में जिंदगी में जो कुछ देखा है, उसे बहुत लोग समझ नहीं सकते. यही वजह है कि मुझे खुद पर बहुत विश्वास है. यदि यह नहीं होता तो मैं अपना कैरियर भी नहीं बना पाता।’’
-
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' इसी शुक्रवार रिलीज होने वाली है, ऐसे में अनुष्का ने फिल्म की तीन फोटो का कोलाज इंस्टाग्राम पर डाला। इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- 'Many moods of Rosie … #BombayVelvet 15th may'।
-
'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का ने रोजी नूराना का किरदार निभाया है जिसकी मीडिया में बड़ी चर्चा है। ट्रेलर में भी इस किरदार को काफी सराहा गया।