-
पॉपुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में युविका का बेबी शावर हुआ, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। (फोटो-yuvikachaudhary)
-
मॉम-टू-बी युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने थे और उनकी पार्टी की थीम भी व्हाइट ही थी। तस्वीरों मे युविका हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही है।(फोटो-yuvikachaudhary)
-
युविका का प्रेग्नेंसी ग्लो और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। उनके दोस्त और तमाम सेलेब्स उनके बेबी शावर के फंक्शन में पहुंचे थे।(फोटो-yuvikachaudhary)
-
युविका ने इंस्टाग्राम पर बेबी शावर की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। (फोटो-yuvikachaudhary)
-
युविका ने लिखा, “हर दिन मुझे ईश्वर का आशीर्वाद लगता है और मैं इसे एक नई शुरुआत मानती हूं। हां, सब कुछ सुंदर है। हमें आशीर्वाद देने वाले हर इंसान को धन्यवाद आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।”(फोटो-yuvikachaudhary)
-
युविका और प्रिंस अपने बेबी के वेल्कम के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर कर रहे हैं। (फोटो-yuvikachaudhary)
-
युविका की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से खबर आ रही थी, लेकिन इसपर दोनों ने कहा था कि जब ऐसा होगा वो लोग फैंस के साथ शेयर करेंगे। (फोटो-yuvikachaudhary)
-
कुछ समय पहले ही प्रिंस ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ी गाड़ी के साथ छोटी गाड़ी शेयर करते हुए अलग अंदाज में फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की थी।(फोटो-yuvikachaudhary)