-
हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस दिन महिलाएं भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए ये व्रत करती हैं। (Krithi Shetty/Insta)
-
इस बार हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर के दिन रखा जाएगा। पूजा की शुरुआत करने से पहले सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत 16 श्रृंगार के बिना अधूर है। (Krithi Shetty/Insta)
-
इसके साथ ही हरतालिका तीज के दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनती हैं। ऐसे में साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के इस लेटेस्ट लुक को आप इस दिन ट्राई कर सकती हैं। (Krithi Shetty/Insta)
-
कीर्ति सुरेश ने हरे रंग की धारी वाली साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने येलो कलर का फलोरल प्रिंट वाला ब्लाउज पहना है। (Krithi Shetty/Insta)
-
इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। (Krithi Shetty/Insta)
-
मिनिमल मेकअप, न्यूड शेड लिपस्टिक, खुली जुल्फें और झुमके से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Krithi Shetty/Insta)
-
हरतालिका तीज के दिन खूबसूरत दिखने के लिए आप भी एक्ट्रेस का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ बाकी के 16 श्रृंगार पेयरअप कर सकती हैं। (Krithi Shetty/Insta)
-
16 श्रृंगार में इत्र, पायल, बिछिया, अंगूठी, गजरा, कान की बाली/झुमके, शादी का जोड़ा, मेहंदी, मांगटीका, काजल, मंगलसूत्र, चूड़ियां, बाजूबंद, कमरबंद, सिंदूर और बिंदी शामिल है। (Krithi Shetty/Insta)
-
हरतालिका तीज के दिन हरे रंग की साड़ी के अलावा लाल रंग की भी साड़ी पहन सकती हैं। (Krithi Shetty/Insta)