-
फिल्म शूटआउट ऐट लोखंडवाला में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाने वाली छोटी सी बच्ची अदिति भाटिया आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई हैं। 29 अक्टूबर 1999 को मुंबई में जन्मीं अदिति भाटिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कई फिल्मों औऱ टीवी कमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। इन दिनों अदिति भाटिया फेमस टीवी शो ये है मोहब्बते में नजर आ रही हैं। शो में रूही के कैरेक्टर से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है। देखिए संजय दत्त की फिल्मी बेटी अब कैसी दिखती हैं।(All Pics: Aditi Bhatia Instagram)
-
शूट आउट ऐट लोखंडवाला के अलावा अदिति 2006 में आई फिल्म विवाह, 2007 में आई फिल्म द ट्रेन, 2010 में आई फिल्म चांस पे डांस में भी नजर आई थीं।
-
अदिति को असल पहचान मिली टीवी सीरियल्स से। अदिति सबसे पहसे जी टीवी के शो टशन-ए-इश्क में नजर आई थीं।
-
इस शो के हिट होने के बाद उन्हें स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें में रूही नाम की लड़की का किरदार मिला।
-
इस शो में रूही करण पटेल औऱ दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी के किरदार का नाम है।
-
अदिति एक्टिंग के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं।
-
साल 2018 में उन्होंने अपनी इंटर की परीक्षा पास की वो भी फर्स्ट डिविजन से।
-
अदिति अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखती हैं। वो रोजाना जिम में पसीना बहाती हैं औऱ बैलेंस्ड डाइट लेती हैं।
-
आए दिन अदिति अपने वर्कआउट वीडियोज भी सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
