-
इस साल को जाने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। फिल्मी जगत में कई सितारों के लिए ये साल अच्छा रहा तो कई के लिए बुरा भी। कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ने बड़े परदे पर नेगेटिव किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था। आइए डालते हैं 2024 के खूंखार विलेन के रोल पर एक नजर: (Photo: R. Madhavan/Insta)
-
सुनील कुमार (सरकटा-स्त्री 2)
साल 2024 में आई फिल्म ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में ‘सरकटा’ नाम के भूत ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इस किरदार को सुनील कुमार ने निभाया था। उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।(Photo: Still From Film Trailer) -
कमल हासन (सुप्रीम यास्कीन कल्की: 2898 एडी)
साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘कल्की: 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इस फिल्म में कई बड़े सितारे थे जिसमें से एक कलम हासन भी थे। अभिनेता ने फिल्म में ‘सुप्रीम यास्किन’ का नेगेटिव रोल प्ले किया था। इस किरदार के लिए उनकी खूब सराहना हुई थी। (Kamal Haasan/Insta) (Photo: Kamal Haasan/Insta) -
अर्जुन कपूर (डेंजर लंका- सिंघम अगेन)
‘सिंघम अगेन’ में एक ओर अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे सितारे थे तो दूसरी ओर बड़े परदे पर हीरो की भूमिका छोड़ अर्जुन कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया। ऐसा पहली बार था जब अर्जुन कपूर विलेन के रोल में नजर आए थे और ‘डेंजर लंका’ के किरदार में उन्होंने जमकर तालियां बटोरी। (Arjun Kapoor/Insta) (Photo: Arjun Kapoor/Insta) Year Ender: 2024 में इन 10 कोरियन ड्रामा ने OTT पर खूब मचाया धमाल, कहीं आपने तो नहीं कर दिए मिस? -
आर माधवन (वनराज कश्यप- शैतान)
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘शैतान’ में साउथ स्टार एक्ट्रेसेस में से एक ज्योतिका और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन थे। दूसरी ओर ‘वनराज कश्यप’ नाम के नेगेटिव रोल में आर माधवन थे। उनके इस नेगेटिव रोल की खूब तारीफ हुई थी। (R. Madhavan/Insta) -
जैकी श्रॉफ (बाबर शेर- बेबी जॉन)
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ इसी महीने 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें जैकी श्रॉफ के किरदार की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन बने नजर आएंगे और उनका किरदार ‘बाबर शेर’ का होगा। बता दें कि ये फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। (Photo: Still From Film Teaser) -
सैफ अली खान (भैरा- देवरा पार्ट 1)
जूनियर एनटीआर की इस साल आई बड़ी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में सैफ अली खान का नेगेटिव रोल था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अभिनेता ‘भैरा’ नाम के रोल में नजर आए थे। (Jr NTR/Insta) -
बॉबी देओल (उधिरन- कंगुआ)
बॉबी देओल अब बड़े परदे पर नेगेटिव किरदार में नजर आने लगे हैं। ‘कंगुआ’ बॉबी देओल ‘उधिरन’ नाम के नेगेटिव रोल में थे। इससे पहले ‘एनिमल’ में उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से खूब वाहवाही लूटी थी। (Bobby Deol/Insta) -
अभिषेक बनर्जी (जितेंद्र प्रताप सिंह- वेदा)
फिल्मी दुनिया में अब अभिषेक बनर्जी धाग जमाने लगे हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अभिषेक बनर्जी की इस साल सिनेमाघरों में 15 अगस्त को दो फिल्में रिलीज हुई थी। एक ‘स्त्री’ 2 जिसमें उनकी कॉमेडी ने लोगों का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘वेदा’ में उनका नेगेटिव किरदार था। (John Abraham/Insta) अब तक की सबसे डरावनी हॉरर फिल्म, 50 सालों में नहीं बनी ऐसी मूवी, देख चिल्लाने लगे थे लोग
