-
2024 में जहां कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कई ऐसी भी रहीं जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। इन फिल्मों को दर्शकों और आलोचकों से खराब रेटिंग मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप साबित हुईं। यहां पेश है 2024 की 8 सबसे खराब रेटेड फिल्मों की लिस्ट, जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह निराश किया। (Still From Film)
-
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस बड़ी एक्शन फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस दोनों पर फेल हो गई। कमजोर कहानी और घिसे-पिटे एक्शन सीक्वेंस की वजह से फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाई। (Still From Film) -
मार्टिन
इस फिल्म में मुख्य किरदार के लगातार चीखने और ओवर-द-टॉप ड्रामा की वजह से इसे दर्शकों और आलोचकों से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। फिल्म को लेकर जो उम्मीदें थीं, वह पूरी तरह धराशायी हो गईं। (Still From Film) -
क्रैक
विद्युत जामवाल की इस फिल्म को उनकी करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था। लेकिन कमजोर कहानी और निर्देशन की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इसे दर्शकों और आलोचकों से भी खराब रिव्यू मिले। (Still From Film) -
गंटूर कारम
महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर इस फिल्म में कोई नई बात नहीं थी। यह एक टिपिकल साउथ मसाला एंटरटेनर थी, जिसे गांव की पृष्ठभूमि में सेट किया गया था। दर्शकों ने इसे ‘पुरानी कहानी को नए तरीके से दिखाने की कोशिश’ करार दिया। (Still From Film) -
औरों में कहां दम था
अजय देवगन और तब्बू की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लंबी और उबाऊ कहा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया और दर्शकों को निराश किया। (Still From Film) -
इंडियन 2
शंकर द्वारा निर्देशित और कमल हासन स्टारर इस फिल्म में ‘मेडिकल मिरेकल्स’ को लेकर प्लॉट की आलोचना हुई। दर्शकों ने फिल्म को अवास्तविक और असंगत करार दिया। (Still From Film) -
युध्रा
इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल जैसे नए जेनरेशन के सितारे थे। लेकिन खोखली कहानी और जरूरत से ज्यादा चीजी डायलॉग्स की वजह से फिल्म को दर्शकों ने खारिज कर दिया। (Still From Film) -
डबल इस्मार्ट
राम पोथिनेनी, काव्या थापर और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म का प्लॉट ‘ब्रेन ट्रांसफर’ पर आधारित था, लेकिन इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही नकार दिया। फिल्म न सिर्फ कमर्शियल बल्कि क्रिटिकल फेलियर भी साबित हुई। (Still From Film)
