-
सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव टीवी की दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं। इन दिनों इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, करण की बहन की शादी थी। वहीं करण और अंकिता इस खास मौके पर पूरी तैयारियों के साथ शामिल हुए। अंकिता ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम में मेहंदी से लेकर शादी तक की कई तस्वीरें फैंस के साथ सांझा कीं। तस्वरों में अंकिता पति करण और फैमिली मेंबर्स के साथ एंज्वाय करती नजर आ रही हैं। अंकिता फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है। शादी इवेंट पर दिन के उजाले में अंकिता ने पीच कलर का लेहंगा और मैचिंक ब्लाउज पहना है। साथ ही अंकिता ब्लैक गॉगल्स पहन कर अपना स्वैग बिखेर रही हैं। वहीं करण पटेल ने फ्लॉरल जैकिट के साथ व्हाइट कुर्ता पहना है। देखें करण पटेल और अंकिता बार्गव की ये खूबसूरत तस्वीरें:-
-
टीवी एक्टर करण पटेल स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला के किरदार के लिए काफी फेमस हैं। वहीं अंकिता भी कई सीरियल्स में काम कर चुका हैं। अंकिता को सीरियल एक नई पहचान में भी देखा गया था।
-
करण और अंकिता ने साल 2015 में एक दूसरे के साथ शादी की थी।
-
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी से ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली थी।
-
करण की बहन और उनके जीजाजी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
दुल्हन के साथ रस्मों को पूरा करती हुईं अंकिता
-
स्माइल के साथ पोज देती हुईं अंकिता भार्गव
-
दुल्हन को हल्दी लगाती हुईं अंकिता।
-
-
-
-