-

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को बॉलीवुड की स्वीट चार्मिग और गर्ल नेक्स्ट डोर के तौर पर जाना जाता है। लेकिन जल्द वह अपने तेवर बदलने वाली हैं। (source- social meadia)
-
सरकार 3 मूवी के इस ब्रांड न्यू के पोस्टर पर यामी का ये रूप देखकर इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है, कि उनके आने वाली फिल्म में उनके तेवर काफी तीखे हैं। (source- social meadia)
-
जनवरी 2017 में रिलीज़ हुई काबिल फिल्म में यामी गौतम और रितिक ने ब्लाइंड कपल की भूमिका निभाई थी। जिसमें एक ब्लाइंड कपल शांति से अपनी जिंदगी जीना चाहता है लेकिन कुछ अराजक तत्व उसके साथ नाइंसाफी करते हैं। (source- social media)
-
काबिल में रितिक रोशन ने यामी गौतम का मोहब्बत से भरा अंदाज़ देखा था। मगर सरकार 3 में यामी जैसे बिल्कुल बदल गई हैं। (source- social media)
-
फिल्म 'सरकार 3' में यामी का ट्रांस्फॉर्मेशन हो गया है। काबिल में सीधी-सादी सू का किरदार निभा चुकी यामी अब गुस्सैल अन्नू करकरे का किरदार निभाने जा रहीं हैं । जिसकी तरफ देखना भी किसी मुसीबत को इनवाइट कर सकता है। (source- social media)
-
'सरकार 3' के पोस्टर में यामी का ये रूप देखकर रितिक रौशन भी ट्वीट कर चुके हैं, उन्होंने लिखा है कि वो अपनी सू की दूसरी साइड देखना चाहते हैं। (source- social media)
-
यामी का ये पहला इंटेंस करेक्टर है। अब तक उन्होंने ज़्यादार रोमांटिक रोल्स ही निभाए हैं। फिल्म 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन, अमित साध, जैकी श्रॉफ़ और मनोज बाजपेयी जैसे दमदार एक्टर्स के साथ यामी को स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिला है। (source- social media)