-
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम पाने के लिए स्टार्स को अपने पहनावे से लेकर अपने लुक्स पर ध्यान देना होता है। वहीं इंटस्ट्री में काम पाने के लिए एक्ट्रेस कई तरह के मुश्किलों से भी गुजरती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस मौजूद हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है। मगर इन्हीं में से ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह मिली थी।
-
Yami Gautam
यामी गौतम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। उनके एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके लुक्स की भी तारीफ करते हैं। लेकिन हाल ही में यामी गौतम ने इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें उनके करियर की शुरुआती दिनों में नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी। यामी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसी किसी सलाह पर काम नहीं किया। (Source: Yami Gautam/Facebook) -
Priyanka Chopra
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लोगों ने फिल्मों में काम पाने के लिए जबड़े की प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी थी। इसके साथ हीं उन्हें बट में थोड़ी कुशनिंग करवाने की भी सलाह दी गई थी। (Source: Priyanka Chopra/Facebook) -
Esha Gupta
ईशा गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें सावंले रंग के चलते बचपन में काली मां कहकर बुलाया जाता था। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद भी उनका अनुभव कुछ ऐसा ही रहा था। यहां उनके सांवले रंग को देखकर स्किन लाइटनिंग जैसे ट्रीटमेंट लेने की सलाह दी गई थी। (Source: Esha Gupta/Facebook) -
Deepika Padukone
इस लिस्ट में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें 18 की उम्र में ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने इस सलाह को नहीं माना। (Source: Deepika Padukone/Facebook) -
Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनको भी अपने करियर की शुरुआत में नाक की सर्जरी करवाने की सलाह मिली थी। (Source: Jacqueline Fernandez/Facebook) -
Minisha Lamba
एक्ट्रेस मिनीषा लांबा को खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी। (Source: Minisha Lamba/Facebook) -
Radhika Apte
राधिका आप्टे ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बाॉलीवुड के कुछ डार्क सीक्रेट्स का खुलासा करते हुए बताया था कि जब उन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तब उन्हें नाक ठीक कराने और ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। (Source: Radhika Apte/Facebook) -
Radhika Madan
राधिका मदान ने आने से पहले कई रिजेक्शन का सामना किया था। इन सबके बीच उन्हें ऑडिशन के दौरान एक पर्टिकुलर साइज और शेप के लिए सर्जरी करवाने के लिए सलाह दी गई थी। (Source: Radhika Madan/Facebook) -
Sonali Sehgal
एक्ट्रेस सोनाली सहगल को भी अपने करियर की शुरुआत में सर्जरी करवाने की सलाह दी गई थी। उन्होंने बताया था कि एक ऑडिशन के दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बॉडी के एक पार्ट की सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। (Source: Sonali Sehgal/Facebook)
