-
यामाहा मोटर्स इण्डिया सेल्स प्रा. लि. (वाईएमआईएस) इसी महिने की 11 अगस्त को अपनी अपकमिंग बाइक यामाहा वाइजेडएफ-आर3 को लॉन्च करने जा रही है।<br/><br/>कम्पनी बाइक को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में लॉन्च करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि रेसिंग ट्रैक पर बाइक को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य इसकी परफॉरमेंस को दर्शाना है।
-
यामाहा वाइजेडएफ-आर3 की बात करें तो इसे देश में कुछ पहले ही देखा गया था, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि यह अगस्त 2015 में लॉन्च हो सकती है। आखिरकार कम्पनी ने 11 अगस्त को बाइक को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
-
यह सुपरस्पोर्ट बाइक है, जो देखने में काफी स्टाइलिश और शानदार है। इस मोटरसाइकिल में 321सीसी, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 41.4बीएचपी की पावर व 29.6एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।<br/><br/>बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेन सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाता है। यह ए2 लाइसेंस श्रेणी की सुपरबाइक है, जिसका वजन 169 किलोग्राम है।
-
फीचर्स पर एक नज़र डाले तो इस बाइक में टेलिस्फोनिक फ्रंट फोक्र्स, रियर में एडजेस्टेबल मोनोस्कोप, एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक व चौड़े ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं, जो रेसिंग ट्रेक पर अपनी बेहतर पकड़ बनाए रखते हैं।
-
कंपनी ने मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन यदि बाइक की कीमत 3 लाख रुपए से अधिक होती है तो इसका सीधा मुकाबला कावासाकी निन्ज़ा 300 से होगा और तीन लाख से कम होती है जो यह केटीएम आरसी 390 से भिड़ेगी।