-
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन जल्द ही नेटफ्लेक्स सीरीज पर एक लेस्बियन राष्ट्रपति का किरदार निभाती दिखेंगी। दरअसल, अप-कमिंग पोलिटिकल कॉमेडी फिल्म 'फर्स्ट लेडी' में जेनेफर यूएस की लेस्बियन राष्ट्रपति का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस नेटफ्लेक्स सीरीज में डार्क कॉमेडी One Mississippi की स्टार टिग नोटारो एनिस्टन की पत्नी का किरदार निभाएंगी। शो की स्टोरी में एनिस्टन अमेरिका की फर्स्ट लेडी के रूप में नजर आएंगी जिसमें वह केसी का किरदार निभाएंगी। तो वहीं उनकी पत्नी का किरदार नोटारो निभाएंगी, जो स्क्रीन पर बेविर्ली बनी नजर आएंगी। इस कहानी के चलते ये दर्शाया जाएगा कि एक सफल महिला के पीछे भी एक महिला का हाथ होता है या हो सकता है। जल्द ही एनिस्टन सिल्वर स्क्रीन पर Anne Fletcher की फिल्म Dumplin में नजर आएंगी। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं।)
-
पीपल मेगजीन ने जेनेफर एनिस्टन को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में साल 2016 में शामिल किया था। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
जेनेफर को ये टाइटल दूसरी बार हासिल हुआ। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर 47 साल की उम्र में भी हिट एंड फिट हैं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जेनेफर एनिस्टन (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)