-
रणबीर कपूर स्टारर ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रिलीज के 36 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने भारत में 150 करोड़ का कलेक्शन किया है। (Source: Screen Shot)
-
काफी लंबे समय बाद रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के साथ वापस आए रणबीर कपूर ने अब ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है जो बॉलीवुड के किसी और स्टार ने हासिल नहीं किया है। (Source: Screen Shot)
-
रणबीर बॉलीवुड एक ऐसे स्टार बन गए हैं जिसने कोरोना महामारी के बाद लगातार दो ऐसी फिल्में दी है जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हुई हैं। (Source: Ranbir Kapoor/Facebook)
-
‘तू झूठी मैं मक्कार’ से पहले रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Source: Screen Shot)
-
कोरोना महामारी के बाद सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह जैसे सितारों की फिल्में केवल 50 करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाई हैं। वहीं रणबीर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही हैं। (Source: Screen Shot)
-
हालांकि, रणबीर कपूर का रिकॉर्ड शाहरुख खान अपनी फिल्म से तोड़ सकते हैं। ‘पठान’ के बाद उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ से उम्मीदें है कि यह भी एक सुपरहीट फिल्म हो सकती है। यह फिल्म इसी साल 2 जून को रिलीज होगी। (Source: Screen Shot)
-
रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ को IMDb रेटिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। पठान को जहां IMDb पर 10 में से 6 रेटिंग मिली है, तो वहीं ‘तू झूठी, मैं मक्कार’को 6.7 रेटिंग मिली है। (Source: Screen Shot)
-
जल्द ही रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ भी आने वाली है। यह फिल्म एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर का डार्क और वायलेंट करिदार है। यह ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। ‘एनिमल’यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर यह फिल्म भी ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की तरह सफल होती हैं, तो रणबीर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। (Source: Screen Shot)
