-
हाल ही में भाजपा सांसद बनी बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की सदस्यता खतरे में आ गई है। हाईकोर्ट ने उनके निर्वाचन को चुनौती दी है और उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कंगना रनौत के भाजपा के मंडी लोकसभा प्रतिनिधि के रूप में चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को नोटिस जारी किया। कंगना को 21 अगस्त तक इस नोटिस का जवाब दाखिल करना होगा। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
वन विभाग के पूर्व कर्मचारी राम नेगी नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ ये याचिका दायर की और कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। ऐसा राम नेगी ने क्यों किया है ये हम आपको बताते हैं। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
राम नेगी का कहना है कि उनसे उनका हक छीना गया है। उनका कहना है कि वह इस चुनाव को लड़ना चाहते थे लेकिन मंडी के चुनाव अधिकारी ने उनके नामांकन पत्र को जान बूझकर खारिज कर दिया। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
याचिकाकर्ता राम नेगी की मानें तो अगर उनका नामांकन पत्र खारिज न होता तो वह चुनाव जीत जाते। अब उनकी मांग है कि कंगना की सदस्यता रद्द की जाए और मंडी में दोबारा चुनाव कराए जाएं। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
नेगी के मुताबिक इस नामांकन के लिए उनसे बिजली, पानी और टेलीफोन के नो ड्यूज सर्टिफिकेट मांगे गए और इसके लिए अगले दिन तक का समय दिया गया। लेकिन जब वह कागजात लेकर पहुंचे तो उन्हें लेने से मना करते हुए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
-
इस याचिका को ध्यान में रखते हुए कंगना को नोटिस भेजा गया है, जिसका जवाब अब उन्हें देना होगा। अब तक कंगना की ओर से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। (फोटो- Kangana Ranaut/Insta)
