-
सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई ट्रेंड वायरल होता रहता है। इन ट्रेंड्स को ढेर सारे लोग इन्हें फॉलो करते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि इसका मतलब क्या है। इसी तरह इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक रील ऑडियो काफी वायरल हो रही है – ‘चिन टपाक डम डम’।
-
‘चिन टपाक डम डम’ ये चार छोटे से शब्द आजकल हर उम्र के लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं। इस ऑडियो पर ढेर सारे रील और मीम बन रहे हैं। लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ये अजीब सा ऑडियो है क्या और कहां से आया है।
-
दरअसल, ये डायलॉग बच्चों के पसंदीदा कार्टून शो ‘छोटा भीम’ से लिया गया है। इस शो में एक विलेन है जिसका नाम ताकिया है। ये डायलॉग इसी किरदार का है। ताकिया जब भी कोई जादुई शक्ति दिखाने की कोशिश करता है, तो ये शब्द उसके मुंह से निकल ही जाते हैं। ये डायलॉग एक तरह से उसका तकिया कलाम है।
-
यह डायलॉग तब पॉपुलर हुआ जब किसी फैन ने उस एपिसोड को फिर से देखा, जिसमें इसे पेश किया गया था- “छोटा भीम – ओल्ड एनिमीज, सीजन 4, एपिसोड 47।” इस एपिसोड में, विलेन धोलापुर में अपने दुस्साहस के बारे में याद करता है, जहां उसने रेत के सैनिकों की एक सेना बनाई थी।”
-
ताकिया ने पूरे एपिसोड में बार-बार अपने डायलॉग के साथ पॉपुलर तकिया कलाम ‘चिन टपाक दम दम’ का इस्तेमाल किया। ये डायलॉग अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जैसे ही इस सीन का क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग इसपर एक से एक वीडियो बनाने लगे।
-
बता दें, इस डॉयलॉग का कोई अर्थ नहीं है। इसे बस लोग अपनी मनमर्जी से इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। इसका इस्तेमाल मीम्स, रिंगटोन, स्टिकर, और हर तरह के मजेदार कंटेंट में हो रहा है।
-
इंस्टाग्राम रील्स, ट्वीट्स और यूट्यूब वीडियो इस अजीबोगरीब तकिया कलाम से भरे हुए हैं। वहीं कुछ लोग अपने रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड के रूप में “चिन टपाक डम डम” सेट कर रहे हैं।
(Stills From Chhota Bheem)
(यह भी पढ़ें: हिंदू ही नहीं अन्य धर्मों के लोग भी करते हैं सम्मान, प्रेमानंद महाराज ने नमाज को लेकर कह दी ये बड़ी बात)