-
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कंटेस्टेंट सना मकबूल को लेकर चर्चा है कि विनर वही बनने वाली हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके विनर बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। (Photo- Devasana/Insta)
-
सना मकबूल इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने पूरे सीजन से खुलकर कहा कि वो विनर बनने आई हैं और अपना गेम खेलेंगी, इसके लिए कई घरवालें उनसे नाराज भी हुए। (Photo- Devasana/Insta)
-
रणवीर शौरी, साई केतन और अरमान मलिक को सना कतई पसंद नहीं आई। किसी ने उनके एटीट्यूड को गलत बताया तो किसी ने उनके काम पर ही सवाल खड़े कर दिए।(Photo- Devasana/Insta)
-
रणवीर शौरी, साई केतन और अरमान मलिक को सना कतई पसंद नहीं आई। किसी ने उनके एटीट्यूड को गलत बताया तो किसी ने उनके काम पर ही सवाल खड़े कर दिए।(Photo- Devasana/Insta)
-
अरमान मलिक ने कहा था कि सना मकबूल अपना डूबा हुआ करियर लेकर इस शो में आई हैं। हालांकि उन्होंने इसके साथ लवकेश, विशाल का भी नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता सना किस टीवी सीरियल में आती हैं।(Photo- Devasana/Insta)
-
हम आपको बता दें कि सना मकबूल ने पहले अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था और वह एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘विश’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।(Photo- Devasana/Insta)
-
हम आपको बता दें कि सना मकबूल ने पहले अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था और वह एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘विश’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा सना फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं, जहां वह मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल भी जीती थीं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि सना के पास 2 करोड़ की संपत्ति है।(Photo- Devasana/Insta)
