-
तमिल सिनेमा की मशहूर टेलीविजन एंकर और अभिनेत्री प्रियंका देशपांडे ने इस वक्त अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने दूसरी बार अपना घर बसाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं उनके पति और क्या करते हैं। कैसे दोनों को प्यार हुआ। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
प्रियंका देशपांडे तमिल सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर खुलासा किया है। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें प्रियंका देशपांडे दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनकी पति भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
फैंस प्रियंका देशपांडे और उनके पति दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं। अब आइए जानते हैं कौन हैं उनके दूसरे पति? (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
प्रियंका देशपांडे ने दूसरी शादी डीजे वासी साची से रचाई है। वासी साची एक जाने माने डीजे और बिजनेसमैन हैं। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
डीजे वासी इवेंट मैनेजमेंट फर्म क्लिक 187 के संस्थापक हैं और डीजे सर्किट में वो काफी मशहूर हैं। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
डीजे वासी कई मशहूर क्लबों, डिस्कोथेक, शादी और कई कार्यक्रमों में परफॉर्म कर चुके हैं। डीजे वासी और प्रियंका की पहली मुलाकात भी एक इवेंट में हुई थी। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
इवेंट के दौरान दोनों की जब मुलाकात हुई तो ये दोस्ती में बदल गई। इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर काफी करीब आ गए। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
इसके बाद अपने रिश्ते को दोनों ने एक नया मोड़ दिया और शादी कर हमेशा के लिए एक हो गए। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
किससे हुई थी पहली शादी प्रियंका देशपांडे की पहली शादी साल 2016 में प्रवीण कुमार से हुई थी। ये रिश्ता सिर्फ 6 साल तक ही चल सका और दोनों 2022 में अलग हो गए। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta)
-
कितने बड़े हैं दूसरे पति प्रियंका देशपांडे फिलहाल 32 वर्ष की हैं वहीं, उनके दूसरे पति डीजे वासी की उम्र 42 साल है। ऐसे में दोनों के बीच 10 साल का एज गैप है। (Photo: @Priyanka Deshpande/Insta) एक घर में रहते हैं इतने साउथ सितारे, जानें कितना बड़ा है अल्लू अर्जुन का परिवार और क्या करती हैं पत्नी?
