-
सारा अली खान और भूमि पेडनेकर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta) सिलसिला से उमराव जान तक, रेखा की वो 10 फिल्में जिसमें उनकी एक्टिंग ने खूब लूटी वाहवाही
-
दोनों ही अदाकाराओं का फैशन सेंस कमाल का है। ये हर आउटफिट में परफेक्ट लगना अच्छे से जानती हैं। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
सारा अली खान और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की है। दोनों में से कौन ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
सारा अली खान की बात करें तो अदाकारा ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं। (Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
अभिनेत्री ने लहंगा पहना है जिसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज मैचिंग किया है जिसमें वो काफी सिजलिंग लग रही हैं। Photo: Sara Ali Khan/Insta)
-
वहीं, भूमि पेडनेकर ने स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। Photo: Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
दोनों एक्ट्रेसेस में से कौन ज्यादा खूबसूरत लग रहा है यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि दोनों ही अदाकारा बेहद स्टनिंग लग रही हैं। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
दिवाली के मौके पर तैयार होने के लिए सारा अली खान का यह लुक परफेक्ट है जिसमें आप भी बेहद खूबसूरत लगेंगी। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta)
-
वहीं, अगर किसी खास पार्टी में जा रही हैं तो भूमि पेडनेकर के इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप भी बेहद ग्लैमरस लगेंगी। (Photo: Sara Ali Khan-Bhumi Satish Pednekkar/Insta) कई सालों से हैं फिल्मों से दूर, फिर कहां से कमाई कर रही हैं रेखा, जी रही हैं आलीशान जिंदगी