-
इस समय पूरा सोशल मीडिया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की फोटोज और वीडियोज से अटा पड़ा है। इस ग्रैंड शादी के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। अंबानी परिवार के इस जश्न में बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इस शादी में शामिल होने के लिए लोग विदेश से भी आए थे। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बाकी सितारों के जैसी भी महेश बाबू भी अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा घट्टामनेनी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं महेश बाबू की लाडली सितारा काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। (Photo Source: @urstrulymahesh/instagram)
-
दरअसल, इस शादी में सितारा ने कई सेलेब्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। इन तस्वीरों को देखने के बाद पता चलता है कि सितारा ने इस वेडिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों संग खूब एन्जॉय किया। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
सितारा ने रेखा से लेकर ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटोज क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
इस तस्वीर में सितारा ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस संग पोज देती नजर आ रही हैं। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
सितारा ने रणवीर सिंह के साथ पाउट पोज देते हुए भी फोटो खिंचवाई। इस तस्वीर में रणवीर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
इस तस्वीर में रेखा सितारा पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सितारा को गले लगाया और फोटो क्लिक करवाई। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
इस तस्वीर में सितारा अपनी मां नम्रता, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा सितारा हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन के साथ भी कई तस्वीरें क्लिक करवा चुकी हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि किम ने सितारा के साथ पाउट बनाकर पोज दिया है। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
बता दें, दूसरे सेलिब्रिटी किड्स की तरह महेश बाबू की बेटी सितारा भी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। दरअसल, उन्होंने कुछ समय पहले एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए ‘प्रिंसेस’ नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया था। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितारा ने इस ऐड से मिली अपनी पहली सैलरी चैरिटी में दे दी थी। इस ऐड के लिए उन्हें तनख्वाह के रूप में 1 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा सितारा ने महेश बाबू के साथ फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ के गाने ‘पेनी’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘फ्रोजन 2’ के तेलुगू वर्जन में बेबी ‘एल्सा’ को आवाज भी दी है। (Photo Source: @usitaraghattamaneni/instagram)
(यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना ने अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में ली धांसू एंट्री, साड़ी के लिए कही ये बात!)
