-
सनी देओल एक तरफ अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर-2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच देओल परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। सनी देओल के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने गुपचुप और बिना शोर शराबे के सगाई कर ली है। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
अब वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसकी तैयारियां देओल परिवार में जोरों-शोरों से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले जून में करण विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
वहीं, देओल परिवार ने अपनी बहू की पहचान को अबतक छिपा कर रखा था लेकिन अब करण की होने वाली पत्नी कौन है इसके बारे में पता चल गया है। इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि करण देओल किस लड़की के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
अब खुलासा हो गया है कि सनी देओल के बेटे ने किस लड़की को अपनी पत्नी के तौर पर चुनने के फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण देओल की मंगेतर का नाम द्रिशा आचार्य है। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
देओल परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि करण देओल की मंगेतर द्रिशा आचार्य दुबई में रहती हैं और वह एक ट्रेवल एजेंसी में मैनेजर हैं। हाल ही में द्रिशा आचार्य मुंबई आई हुई थीं। इसी दौरान करण देओल और द्रिशा आचार्य ने सगाई की थी। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
बता दें, इसी साल वैलेंटाइन डे पर करण को दुबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। वो मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं बल्कि द्रिशा ही थी। करण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताने का मन बनाया है। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
फिलहाल शादी की तारीख को लेकर भी अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा सकता है कि करण देवल एक प्राइवेट सेरेमनी के जरिए अपनी लेडी लव के साथ सात फेरे ले सकते हैं। (Source: @imkarandeol/instagram)
-
बात करें करण देओल के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जल्द ही वो फिल्म ‘अपने 2’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनके दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सहित उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएंगे। (Source: @imkarandeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली और दोस्तों के साथ की अपने न्यूयॉर्क रेस्तरां में पार्टी, शेयर की तस्वीरें)
