-
सिक्किम की बेहद खूबसूरत पुलिस अधिकारी एक्शा केरुंग का जलवा एकबार फिर दुनिया के सामने आया है। एक्शा को कॉस्मेटिक कंपनी मेबेलिन ने अपना नया ब्रैंड मॉडल बनाया है।
-
बॉलीवुड स्टार शाहरुक खान की बेटी सुहाना खान के साथ-साथ बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु, सिंगर व बिजनेसवुमन अनन्या बिड़ला और 23 साल की सिक्किम पुलिस अधिकारी एक्शा केरुंग भी मेबेललाइन की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।
-
एक्शा सिर्फ एक पुलिस अधिकारी ही नहीं है, वह एक सुपरमॉडल, एक बॉक्सर, और एक बाइकर भी है। साल 2019 में उन्हें सिक्किम पुलिस में नौकरी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 19 साल की उम्र में उन्होंने पुलिस सर्विस जॉइन की थी।
-
एक्शा ने 2018 में मिस सिक्किम कॉम्प्टिशन में भाग लिया था। मगर एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में भाग लेने के बाद वह रातोंरात सनसनी बन गई थीं।
-
एक्शा कई नेशलनल टूर्नामेंट में सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वो एक प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं। उन्होंने बॉक्सिंग के कई मेडल जीते हुए हैं।
-
यहीं नहीं एक्शा फिल्म ‘लकड़बग्घा’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं है। यह फिल्म इसी साल 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्शा ने एक बेरहम कातिल महिला का किरदार निभाया है।
-
एक्शा प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी काफी एक्टिव और फैशनेबल हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग फैशन और डिजाइन वाली ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
-
वह अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक पुलिस, सुपरमॉडल, बॉक्सर, राइडर और हाइकर बताती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
-
उनकी प्रोफाइल को देखकर भी यही लगता है जिसमें वह कभी हाइकिंग करती हुई नजर आती हैं तो कभी बाइक राइड करते हुए दिखती हैं तो कभी सिक्किम के कड़क पुलिस अधिकारी की तरह नजर आती हैं तो कभी उनका मॉडल वाला लुक उनकी प्रोफाइल में साफ झलकता है।